


जिले में एक प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले को लेकर कार पर फायरिंग करने से एक जना घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कोलायत थाना क्षेत्र में एक चलती कार पर कुछ बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे गंभीर स्थिति में पुलिस ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। घायल हनुमानगढ़ जिले के धोलीपाल निवासी रामरतन पुत्र लेखराम बताया जा रहा है। यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। घायल के पुत्र की एक लड़की से लव मैरिज करने की बात सामने आ रही है। कार में सवार दोनों पिता-पुत्र लड़की के बयान दर्ज करवाने के लिए बज्जू पुलिस थाने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में इन पर फायरिंग हो गई। फायरिंग में पिता को गोली लगी है। खून से लथपथ अवस्था में घायल को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग करने वाले लोग कौन थे पुलिस अब इस मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है। कार्रवाई जारी है।
