


जयपुर। जयपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। युवक ने पहले युवती को मिलने बुलाया। फिर नशीला जूस पिला उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बनाई। न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रेप किया। खोह नागोरियान थाने में पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (खोह नागोरियान) ट्रेनी IPS विशाल जांगिड़ कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- खोह नागोरियान निवासी 20 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी जान-पहचान विवेक से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। अप्रैल-2023 में मिलने के बहाने आरोपी ने उसे बुलाया। मिलने जाने पर जूस में नशा मिलाकर पिला दिया।
ब्लैकमेल कर रेप करता रहा

बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा। टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ खोह नागोरियान थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।