


सूरतगढ़। सिटी थाना पुलिस ने शहर के एक मेडिकल स्टोर पर गुरुवार शाम को कार्रवाई करते हुए अवैध 120 नशीले कैप्सूल बरामद किए है। औषधि नियंत्रक अधिकारी सुखदीप बराड़ ने बताया कि सिटी पुलिस की सूचना पर उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पर स्थित ललित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर से प्रतिबंध 120 प्रेगाबलिन कैप्सूल बरामद हुए। इस पर संचालक नितेश सैनी व गौतम पुत्र बिहारीलाल सैनी निवासी वार्ड नंबर 10 सूरतगढ़ के खिलाफ धारा 188 में केस दर्ज किया गया। औषधि नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि मेडिकल से पूर्व में नशीली गोलीयां व कैप्सूल के बेचान की शिकायत मिली थी, जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कैप्सूल जप्त किये है। अधिकारी ने बताया कि मेडिकल संचालक के खिलाफ केस दर्ज करवाकर सहायक औषधि नियंत्रक श्रीगंगानगर को जांच रिपोर्ट भेजी गई है। दर्ज कैसे की जांच थाना के सब इंस्पेक्टर संपत राम करेंगे।
