बीकानेर। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उन्हें होली पर घर आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। कारण कि रेलवे ने 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है, जिससे लंबी वेटिंग काफी हद तक कम होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि भगत की कोठी से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन 20 व 27 मार्च को संचालित होगी।
इसी प्रकार उदयपुर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा, बाड़मेर से हावड़ा और उदयपुर से कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन 19 व 26 मार्च को, उदयपुर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन 20 व 27 मार्च को, मुम्बई सेंट्रल से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच 22 व 29 मार्च, वलसाड से खातीपुरा के बीच 21 व 28 मार्च को, वलसाड से हिसार के बीच 23 मार्च को और दरभंगा से दौराई (अजमेर) के बीच 16, 23 व 30 मार्च को स्पेशल ट्रेन संचालित होगी।

