बीकानेर। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर के वकील दो दिन और हड़ताल पर रहेंगे। वकीलों ने आज सोमवार को भी हड़ताल रखी थी। बीकानेर में हाईकोर्ट की वर्चुअल बैंच के विरोध में वकीलों ने हड़ताल रखी है।
इस मामले में हाईकोर्ट की एडवोकेट्स एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर के सदस्यों की संयुक्त आम सभा रखी गई। यह सभा हेरिटेज परिसर में स्थित एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन में आयोजित की गई, जिसमें बीकानेर जिले में उच्च न्यायालय की वर्चुअल बैंच/कोर्ट की स्थापना की घोषणा के विरोध में सभी सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श किया गया ।
एडवोकेटस एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं लॉयर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने संयुक्त व्यक्तव्य में बताया कि आम सभा में आये विचारों एवं अधिवक्ताओं की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्तागण दिनांक 12 व 13 मार्च 2024 तक स्वैच्छिक रूप से हाईकोर्ट व समस्त अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा जायेगा। आगे की रणनीति के लिए शीघ्र ही एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।

