बीकानेर। खुशखबर। राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में भारी छूट मिली। राजस्थान रोडवेज ने उठाया बड़ा कदम। राजस्थान रोडवेज ने वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में भारी छूट का तोहफा दिया। परिवहन उप सचिव शासन सोहन लाल मीना के आदेशानुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा संख्या 43 के क्रियान्वयन के लिए सूबे के 60 वर्ष से 80 वर्ष के बीच के वरिष्ठ नागरिकों को राजस्थान रोडवेज के बस में सफर करने पर 50 फीसदी की छूट प्रदान की जा रही है। इस नए आदेश से पूर्व यह छूट सिर्फ 30 फीसद ही थी। राजस्थान रोडवेज की बसों में यह छूट प्रदेश के अंदर ही सफर करने पर मान्य होगी। परिवहन उप सचिव शासन सोहन लाल मीना के अनुसार यह स्वीकृति वित्त (व्यय-2) की आईडी संख्या 162400544 दिनांक 11 मार्च 2024 धारा प्रदत्त सहमति के अनुसरण में जारी की गई है।
महिलाओं को भी है 50 फीसदी छूट
कांग्रेस सरकार में राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी छूट शुरू की गई थी। अब भाजपा सरकार में 60 से 80 साल के बुजुर्गों को भी 50 फीसदी टिकट में छूट मिलेगी। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुनाव पूर्व किए वादे निभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब प्रदेश के सीनियर सिटीजन को रोडवेज बसों में आधा किराए का तोहफा दिया है।

