बीकानेर। जयपुर। प्रदेश में मार्च माह में फिर से सर्दी ने यू टर्न ले लिया है। बीते सप्ताह विक्षोभ के असर से कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने पर सर्दी का पलटवार रहा। वहीं अगले दो तीन दिन और प्रदेशभर में सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। दिन और रात में पारा अभी सामान्य से कम दर्ज हो रहा है वहीं आगामी 10 मार्च से प्रदेश में फिर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने व हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
सुबह- शाम में गलनभरी सर्दी
जयपुर समेत कई जिलों में रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के बावजूद सर्दी के तेवर नरम नहीं हो सके हैं। सुबह शाम में हवा में गलन महसूस हो रही है। हालांकि दिन में धूप की तपिश धीमी रफ्तार से बढ़ रही है लेकिन उत्तरी हवा के असर से नमी रहने पर लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है।
तीन जिलों में सर्दी के तल्ख तेवर
- Advertisement -
बीती रात हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। वहीं सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रात में पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। पिलानी 6.5, सीकर 7.8, करौली 7.1 और पर्वतीय स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
अजमेर 13.2, भीलवाड़ा 12.2, अलवर 9.2, जयपुर 13, कोटा 12.8, चित्तौड़ 10.6़, डबोक 12, धौलपुर 10.3, डूंगरपुर 15.5, सिरोही 9.7, बाड़मेर 13.2, जैसलमेर 13.8, जोधपुर शहर 13.3, फलोदी 16.6, बीकानेर 11.8, चूरू 8.4, श्रीगंगानगर 8.5 और जालोर में 14.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
10 से फिर पलटेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10-12 मार्च को प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। जिसके चलते कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले दो तीन दिन और प्रदेश में मौसम का मिजाज सर्द रहने और दिन व रात में पारा सामान्य या उससे कम रहने की संभावना है।

