बीकानेर। चार दिन बाद फाल्गुन मास की शुरूआत होने वाली है लेकिन उससे पहले प्रदेश में मौसम के दो रंग नजर आ रहे हैं। दिन में धूप की तपिश से लोग बेहाल हैं और दिन में पार 30 डिग्री पार जा चुका है। वहीं रात के तापमान में अभी उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और ओलावृष्टि होने पर फिर से मौसम का मिजाज बदला। चूरू के सुजानगढ़ और झुंझुनूं में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ। मौसम केंद्र ने आज और कल कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी व तेज गति से सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
जयपुर समेत 13 जिलों में बारिश संभव
मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत 13 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया जयपुर समेत झुंझुनूं, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, बारां, कोटा और आस पास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी व हल्की बारिश होने की संभावना की है।
दिन में मौसम गर्म, चेंपा से लोग परेशान
- Advertisement -
प्रदेश में दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी से अब लोग गर्म कपड़ों से परहेज करने लगे हैं। हालांकि सुबह शाम में अब भी गुलाबी सर्दी का असर बरकरार है। विक्षोभ के असर से मौसम में आए बदलाव के बावजूद रात में भी ज्यादातर जिलों में पारा सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। दिन के मौसम में बढ़ रही गर्माहट के साथ ही हवा में तैर रहे चेंपा कीट से राहगीर और दुपहिया वाहन चालक खासे परेशान हो रहे हैं।
कहां कितना रात में रहा पारा
बीती रात चूरू जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण रात में पारा औसत से कम 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो मैदानी इलाकों में सबसे न्यूनतम रहा है। चूरू को छोड़कर प्रदेश के शेष जिलों में रात में पारा दहाई अंक में पहुंच गया है। अजमेर 20.3, भीलवाड़ा 14.4, अलवर 13.8, जयपुर 18.8, पिलानी 18.2, सीकर 17, कोटा 18.2, चित्तौड़ 13.8, डबोक 15.5, धौलपुर 17.7, डूंगरपुर 18.2, सिरोही 13.1, करौली 15.2 फतेहपुर 15.9, बाड़मेर 18.8, जैसलमेर 12.4, जैसलमेर 17.2, जोधपुर 20, फलोदी 18.6, बीकानेर 16.4, श्रीगंगानगर 11.9, संगरिया 12.3 और जालोर में 18.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

