


बीकानेर। लाईब्रेरी में पढ़ाई कर रहे दो युवकों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 27 जनवरी को व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र वैष्णों धाम के पीछे मातेश्वरी कॉलोनी में स्थित श्री श्याम लाईब्रेरी की है। इस संबंध में रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के राववाला हाल वैष्णों धाम मंदिर के पीछे श्री श्याम लाईब्रेरी मातेश्वरी कॉलोनी निवासी हनुमान पुत्र पतराम जाट उम्र 24 ने कैलाश कस्वां व पांच-छः अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह श्री श्याम लाईब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने श्याम लाईब्रेरी में आकर उसके साथ मारपीट की व एक सोने की चैन छीन ली। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने एक 14 वर्षीय लड़के के मुंह पर पत्थर व चाकू से वार किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई नैनूसिंह को सौंपी गई।
