


बीकानेर। जिले की जामसर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। यह कार्रवाई थानाधिकारी इन्द्र कुमार के निर्देशन में एएसआई बाबुलाल के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बाबा गगाईनाथ समाधि स्थल जामसर के पास ट्रक नंबर आरजे 20 जीसी 0887 को रुकरवाया और तलाशी। इस दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी मिली। जिसको पुलिस ने ट्रक सहित जब्त करते हुए आरोपी बालाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट को गिरफ्तार किया, जो बाड़मेर जिले के पुलिस थाना रामसर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार ट्रक में 1145 अवैध शराब की भरी मिली है। जिनमें तीन अलग-अलग ब्रॉन्ड की 13715 बोतल्स शराब है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह अवैध कहां से लाया और आगे कहां ले जा रहा था। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
