


बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब 7 किलो चांदी के गहने चोरी कर लिए। सुबह पड़ोसी दुकानदार ने देखा तो दुकान के मालिक को फोन कर सूचना दी। फिलहाल पल्लू पुलिस मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगालकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी शाम को कुलदीप (40) पुत्र रामप्रताप सोनी निवासी वार्ड 8 रावतसर जिला हनुमानगढ हाल दुकान वीके ज्वैलर्स पल्लू ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान पीलीबंगा धर्मशाला के पास पल्लू में है। वह 25 जनवरी को शाम को 6 बजे दुकान बंद करके रावतसर चला गया था। शनिवार सुबह 7 बजे पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि उसकी दुकान के ताले टूट हुए हैं। जिस पर वह रावतसर से पल्लू 9 बजे आया तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए थे। सामान रखने की तिजोरी टूटी हुई पड़ी थी और सारा सामान चोरी करके चोर ले गए।
