


बीकानेर। पाकिस्तान ने भारत पर बड़ा इल्जाम लगाया है. उसने दावा किया है कि भारतीय एजेंट्स ने पाकिस्तान की सरजमीं पर दो लोगों की हत्या की।
पाकिस्तान के विदेश सचिव मुहम्मद साइरस सज्जाद काजी ने दावा किया कि रावलकोट और सियालकोट में दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की. उन्होंने दावा किया कि इनके हत्यारों और भारतीय एजेंट्स के बीच संबंध के हमारे पास पुख्ता सबूत हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारत, पाकिस्तान की सरजमीं पर हत्याएं कर रहा है. भारत ने इन आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया।
