


Road Accident – राजस्थान के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बुधवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी की ट्रक से टक्कर होने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पंजीकृत फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीन लोग जयपुर की ओर जा रहे थे।
रास्ते में रैणी क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित पुलिया नंबर 140.2 पर साइड में खड़े पाइप से भरे ट्रक से उनका वाहन टकरा गया, जिससे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। तीनों लोगों गाड़ी से बड़ी मुश्किल से निकाला गया और पिनान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान निशांत पुत्र अनूप, अनुप जैन और लालबाबू ताती निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।

अभी तक पुलिस मान रही है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। तेज गति से आ रही कार रोड के किनारे पर खड़े पाइपों से भरे ट्रोले में पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि इस लग्जरी कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। स्पीड तेज होने के कारण कार के आगे के आधे हिस्से में ट्रोले का पिछला हिस्सा घुस गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।