

बीकानेर। अलवर सरस डेयरी में 10 दिन में दूसरी बार नकली दूध बरामद किया गया है। इस बार 6 हजार 138 लीटर दूध मिलावटी मिला है, जिसका RM (रिचर्ड मिशेल वैल्यू) 30 की बजाय 16 मिली है। 6 हजार लीटर में से करीब 3 हजार लीटर दूध मिलावटी था, जो मुख्य रूप से तेल से बनाया हुआ था। तेल का टैंकर भी रात को डेयरी में पहुंचा था, जिसकी जांच करने पर पकड़ा गया।
इससे पहले 29 दिसंबर को 21 हजार 700 लीटर दूध मिलावटी बरामद किया गया था। केवल 10 दिन में ही करीब 28 हजार लीटर मिलावटी दूध मिला है। पिछली बार मिलावटी दूध लेकर आने वाले टैंकर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। उसके हिसाब से इस दूध पर करीब 4 से 5 लाख रुपए की पैनल्टी लग सकती है।
