बीकानेर। बीकानेर में साले की होली चौक निवासी महिला की नृशंस हत्या के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मृतका के पति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि समीर खान नाम का शख्स लंबे समय से उसे और मुझे परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं उसने उठाकर ले जाने की धमकी भी दी थी। अभी चार-पांच दिनों से उसकी हरकतें बहुत बढ़ गई थी। समीर खान पूर्व में बतौर ड्राइवर काम करता था। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। उससे पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। किसी भी समय पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत मेँ लिया :
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द शिनाख्त की। शिनाख्त के साथ ही संदेह के आधार पर आरोपी को डिटेन किया है। उससे पूछताछ चल रही है। दूसरी ओर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पति की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर भी जांच हो रही है। ऐसे में जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
पति ने यह दी है रिपोर्ट:
- Advertisement -
मृतका के पति राजेश कुमार पुरोहित ने बीछवाला थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि मेरी पत्नी लक्ष्मीदेवी पुरोहित सोमवार शाम को गणेजी एवं माताजी मंदिर दर्शन के लिए गई थी। एक घंटे में नहीं लौटी तो परिजनों के यहां पता किया लेकिन नहीं मिली। फोन किया लेकिन वह बंद था। पूरी रात इंतजार किया। सुबह नयाशहर थाने बताने गया तो उन्होंने आधार कार्ड सहित दूसरे दस्तावेज मांगे। इस बीच घर आया तो न्यूज पोर्टल में एक मौत होने की सूचना के साथ मेरी पत्नी की फोटो लगी थी, तब मौत का पता लगा।
समीर खान ने दी थी धमकी, इसलिए संदेह:
राजेश पुरोहित ने रिपोर्ट में कहा है कि मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, सेक्टर नंबर-तीन निवासी समीर खान मेरी पत्नी को तंग करता था। पहले उसे ड्राइवर रखा हुआ था। जब तंग करने लगा तो हटा दिया। इसके बावजूद वह बार-बार फोन कॉल करता। कुछ दिन पहले ही उठा ले जाने की धमकी दी थी।
यह है मामला :
बीकानेर में एक महिला का खून से लथपथ शव आरसीपी कॉलोनी में सड़क के किनारे कच्ची जगह पर पर मिला। यहां हलका झाड़-झंखाड़ है। सोमवार देर रात शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामला हत्या का होने की आशंका देख बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। देर रात मौका की कार्रवाई के बाद शव को पीबीएम हॉस्पिटल भेजा गया। इस बीच बीछवाल थाना अधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया था कि मृतका की पहचान हो चुकी है। एक आरोपी को राउंड अप किया है।दरअसल मृतका की पहचान बीकानेर के साले की होली चौक स्थित किराड़ुओं की गली निवासी लक्ष्मी पुरोहित के रूप में हुई है। उसके पति राजेश कुमार पुरोहित एमएम स्कूल में कर्मचारी है। मृतका का पीहर बीकानेर के ही मोहता चौक में है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को राउंड अप किया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है।
