


बीकानेर। मेड़ता क्षेत्र के मोररा-डोटोलाई के जंगलों में हुई एक फोटोग्राफर के साथ लूट मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, एक आरोपी का पीड़ित फोटोग्राफर से करीब 22 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर कुछ हल्का-फुल्का विवाद था। बस इन्हीं पैसों की भरपाई करने के लिए उसने अपने छोटे भाई और अन्य दोस्त के सहयोग से लूट की योजना बना डाली और वारदात को भी अंजाम दे दिया।
मेड़ता सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित रामावतार माली का लूट के आरोपी नरेंद्र से दो-तीन साल पहले का कोई लेन-देन है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि नरेंद्र ने पैसा वापस मांगा तो वो दे नहीं पाया। ऐसे में वसूली की नीयत से इन्होंने इस तरह की हरकत कर डाली। अभी तक की इंवेस्टिगेशन में तीनों आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। तीनों ही आरोपी कॉलेज में पढ़ते हैं।
आरोपी नरेंद्र ने पिछली बार नीट का एग्जाम भी दिया था, जिसमें वह कुछ ही नंबरों से पीछे रह गया था। गलत तरीके की योजना बनाने से तीनों आरोपी अपराध कर बैठे। वहीं दूसरी ओर से पूरे मामले में पुलिस अब भी जांच कर रही है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है। अभी जो कुछ सामने आया वह प्रारंभिक है। पुलिस अब भी पूछताछ में जुटी है।

तीनों आरोपी पीड़ित को पहले से परिचित थे
- Advertisement -
आपको बता दें कि लूट के आरोप में गिरफ्तार हुए तीन युवकों में से दो सगे भाई मेड़ता निवासी नरेंद्र और प्रवीण तो पहले से ही पीड़ित को जानते-पहचानते हैं। छोटा भाई प्रवीण तो पीड़ित का दोस्त भी है और तीसरा आरोपी रेण निवासी अनिल पीड़ित का तो नहीं मगर लूट के आरोपी दोनों भाईयों का दोस्त है मगर वह भी पीड़ित को जानता था। ऐसे में तीनों आरोपी और पीड़ित अपस में पहले से एक-दूसरे को जानते-पहचानते थे।