


Khabar 21 News – 23 फरवरी, 2022 को बजट में घोषणा की गई थी कि राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे। सबसे पहले तो सबसे बड़ी बात ये जान लीजिए कि अब 1.33 करोड़ नहीं जन आधार कार्ड धारक सभी 1.35 करोड़ महिलाओं को ये फोन दिए जाएंगे।
इसके लिए सरकार की एजेंसी राजकॉम्प ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेक्निकल बिड के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। संभावना है कि नवंबर-दिसंबर या अगले साल की शुरुआत से स्मार्टफोन मिलने शुरू हो जाएंगे।

इसके लिए सरकार की ओर से 12 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन, सिम, 3 साल का इंटरनेट डेटा, वारंटी आदि शामिल हैं। एक्सपट्र्स का कहना है फोन 5500 से 6 हजार रुपए कीमत का हो सकता है।