


बीकानेर। पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर का मामला काफी चर्चा में है। इसकी वजह लव स्टोरी नहीं, बल्कि 12वीं क्लास का एक एग्जाम पेपर है। यह एग्जाम पेपर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जिसमें एक सवाल के जवाब में सीमा हैदर का जवाब दिया गया है। दरअसल धौलपुर जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक सरकारी स्कूल के एग्जाम पेपर की कॉपी वायरल है।
राजनीति विज्ञान के पेपर में पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच की कौनसी सीमा है और उसकी लंबाई कितनी है? जिसका जवाब दिया गया ‘सीमा हैदर और लंबाई 5 फीट 6 इंच’। यह आंसर शीट जिले के बसेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर की बताकर वायरल की जा रही है।
