


जयपुर। ज्योतिष भविष्यवाणी के अनुसार, राजस्थान के नए सीएम 16 दिसम्बर से पहले कुर्सी पर विराजमान होंगे।
मुख्यमंत्री का नाम घोषित होने से पहले राजनीतिक विश्लेषकों को मलमास की चिंता सताने लगी है। मलमास सौलह दिसम्बर को लग जाएगा। ऐसे में संभावना है कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री सोलह दिसम्बर से पहले कुर्सी संभाल सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक सिर्फ 13 दिसम्बर और 15 दिसंबर के शुभ मुहूर्त हैं। पं दिनेश मिश्रा के अनुसार 13 दिसम्बर को कुमार योग है तो 15 दिसम्बर को राजयोग रहेगा। इसी के साथ रवि योग भी रहेगा। मंगलवार को अमावस्या होने से शपथ ग्रहण होना मुश्किल है। सोमवार को चतुर्दशी का मुहूर्त नहीं बनता है इस दिन भद्रा भी पूरे दिन रहेगी। वहीं शेखावाटी में इस बार भाजपा के छह विधायक जीतकर आए हैं, ऐसे में संभावना है कि शेखावाटी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। छह में से दो विधायक झाबर सिंह खर्रा व गोवर्धन वर्मा पहले भी जीत चुके, जबकि शेष चार विधायक पहली बार जीते हैं।
ये रहेंगे योग
13 दिसम्बर- कुमार योग
14 दिसम्बर- धूम्र योग
15 दिसम्बर- रवि योग व प्रवर्धमा योग
