बीकानेर। मारपीट के क्रॉस मुकदमे जिले महाजन पुलिस थाने में दर्ज हुए है। घटना रोही शेरपुरा की है। पहला मामला चक सुरजपुरा शेरपुरा निवासी प्रभुराम पुत्र तुलछाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए शेरपुरा निवासी मुखराम पुत्र नानूराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि आरोपी ने उसके खेत की तारबंदी व पट्टियां तोड़ दी एवं उसके साथ मारपीट की। जिससे उसे काफी चोटें आई जो पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, दूसरा मामला शेरपुरा निवासी मुखराम पुत्र नानूराम जाट ने दर्ज करवाया है। जिसमें प्रभुराम सियाग, सोहनलाल सियाग, राजूराम, विकास, वकील नामजद है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह जोहड़ पायतन पर जोहड़ से पानी लेने गया था। इस दौरान आरोपियों ने लाठी-सबल से हमला कर मारपीट कर चोटें पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
