बीकानेर। हज-2024 के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। हज वेलफेयर सोसायटी के नौ गजा पीर दरगाह कार्यालय में 10 हाजियों की ओर से आवेदन पत्र भरे गए । अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार ने बताया कि आवेदन फार्म भरवाने में सोसायटी के सदस्य मदद कर रहे हैं। पंवार के अनुसार हाजियों के लिए हज की पहली किस्त 81500 रुपए होगी। इस साल हज पर जाने का बीकानेर का कोटा लगभग 187 का होगा। हज आवेदन फार्म भरवाने की प्रक्रिया के दौरान सोसायटी के पदाधिकारी यासीन खान लोधी, मोहम्मद इकबाल चौहान, सैयद बुल्ले शाह, सय्यद अख्तर अली, अनवर अजमेरी, परवेज शाह, परवेज सुलेमानी, अंसार अली कोहरी, अजीज महावत, हाकम अली सहित सोसायटी के सदस्यों ने फार्म भरवाने में सहयोग किया।
