


बीकानेर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पांच दिन बाद एक महिला जयपुर में मीडिया के सामने आई है। उसने बताया कि वह गोगामेड़ी की दूसरे नंबर की पत्नी सपना सोनी है। उसका कहना है कि गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों को सजा मिलेगी, तभी न्याय मिलेगा। एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि गोगामेड़ी के एक नहीं, तीन पत्नियां हैं। तीनों से गोगामेड़ी ने समाज-परिवार के सामने फेरे लेकर शादी नहीं की। तीनों ने अपनी मर्जी से गोगामेड़ी के साथ रहना स्वीकार किया है। तीनों के आपस में नहीं बनने के कारण अलग-अलग रहती हैं।
महिला ने बताया कि गोगामेड़ी की पहली पत्नी शकुंतला चौधरी है। दूसरी पत्नी वह स्वयं है, जबकि तीसरी पत्नी शीला कंवर है। सोनी का कहना है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शीला कंवर से दो बेटियां ही नहीं, बल्कि उनसे एक बेटा भी है।

सपना सोनी का कहना है कि गोगामेड़ी के 200 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्हें न्याय चाहिए, रुपए नहीं। गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए। सोनी का कहना है कि शीला कंवर राजपूत समाज से होने के कारण उसका सपोर्ट किया जा रहा है। वे भी आंदोलन के समय बाहर आ सकती थी। गोगामेड़ी की हत्या किस कारण से की गई, आरोपियों को सजा मिलेगी तभी न्याय मिलेगा।