बीकानेर। मेगा हाईवे पर स्थित गांव नौरंगदेसर के पास सड़क किनारे पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला कार की चपेट में आ गई। हादसे में चोटें लगने से गंभीर घायल बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद कार ड्राइवर वाहन सहित मौके से भाग गया। मृतक के पुत्र की ओर से टाउन पुलिस थाना में कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (55) पुत्र गंगाराम जाट निवासी वार्ड 3, गांव नौरंगदेसर ने मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के करीब उसकी मां रेशमी देवी सड़क के किनारे पैदल जा रही थी। रावतसर की तरफ से आई कार के ड्राइवर ने वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे चल रही उसकी मां के टक्कर मारी। इससे उन्हें गंभीर चोटें लगी।
सूचना मिलने पर उसने अपनी मां को टाउन के गवर्नमेंट जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उसकी मां रेशमी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जांच शेरगढ़ पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल अमरसिंह के सुपुर्द की
