बीकानेर । राजस्थान में कड़ाके की सदर्दी जारी है। उत्तरी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है। बुधवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को तापमान बढ़कर 1.5 डिग्री पर आ गया। सवेरे शाम सर्दी के तेवर तीखे रहे। दिन में भी धूप का असर फीका रहने से ठंड का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
