बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश घटना के बाद मंगलवार रात को ही हनुमानगढ़ पहुंच गए। यहां वीडियो कांफ्रेंस में शिरकत करने के बाद भादरा पहुंचे। यहां सुखदेव का घर है। आईजी हनुमानगढ़, भादरा, गोगामेड़ी व अन्य जगहों पर सुरक्षा व कानून-व्यवस्था पर नजर गड़ाए हुए हैं। बीकानेर रेंज में पुलिस गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में रहने वालों एवं गुर्गों से संपर्क कर पूछताछ कर रही है।एसपी पहुंची रोहित के घर, पूछताछ की .पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम बुधवार को गैंगस्टर रोहित गोदारा के गांव और लूणकरनसर िस्थत ढाणी पहुंचीं। यहां परिजनों से रोहित के बारे में पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि 65 लोगों से पूछताछ की गई है, जो गैंगस्टर रोहित के संपर्क में रहे हैं। इन 65 व्यक्तियों में से वर्तमान में कोई भी रोहित के संपर्क में नहीं हैं।
13 साल में अपराध जगत में बनाया दबदबागैंगस्टर रोहित गोदारा उर्फ रावताराम पुत्र संतदास स्वामी मूलरूप से लूणकरनसर तहसील के कपूरीसर गांव का रहने वाला है। रोहित के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, जानलेवा हमला, फिरौती मांगने सहित 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। रोहित ने 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। रोहित राजस्थान के कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ रुपए तक फिरौती मांग चुका है। पिछले साल सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी भी उसने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी रोहित का नाम सामने आया था। वह लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है।
इंटरपोल ने जारी कर रखा है रेड कार्नर नोटिस गैंगस्टर रोहित गोदारा पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया था। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखा है। वह विदेश में रहकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारों पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है।
गैंगस्टर रोहित के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा, 65 तक पहुंची पुलिस, पूछताछ की
