बीकानेर। बीकानेर के छतरगढ़ थाना इलाके में कॉटन फैक्ट्री में लगी आग, फैक्ट्री के बाहर नरमे के ढेर में लगी अचानक से आग, आग लगने के कारण नहीं हो पाए स्पष्ट, आसपास के स्थानीय लोगों की मदद से पाया जा रहा आज पर काबू, अनूपगढ़ व बीकानेर से मंगवाई गई दमकल की गाड़ियां,
फैक्ट्री में करीब 1500 क्विंटल रखा हुआ था कॉटन, छत्तरगढ़ के RD465 स्थित कॉटन फैक्ट्री का है मामला, छत्तरगढ़ पुलिस भी पहुंची मौके पर।
कॉटन फैक्ट्री में लगी भंयकर आग,
