बीकानेर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। पोलिटेक्निक कॉलेज में बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर और शेष पांच विधानसभाओं की फस्र्ट फ्लोर पर हो रही है। पश्चिम विधानसभा के 10रुझानों के अनुसार जेठांनद व्यास 5910 वोटों से आगे चल रहे है। तो वहीं पूर्व में यशपाल 2000 हजारों वोटो से आगे चल रहे है। कोलायत के 12 रांउड में अंशुमान सिंह 25000 वोटों से आगे, खाजूवाला विश्वनाथ मेघवाल करीब 18000 वोटों से आगे चल रहे है।
