बीकानेर। भूलवश स्प्रे पी लेने से एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतवासी गांव का है। मृतका के पिता राजेन्द्र ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 06 नवम्बर को उसकी मुत्री मोहिनी ने गलती से खेत में फसलों पर किया जाने वाला स्प्रे पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
