बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में गां धीरदेसर चोटियान में हुई हत्या की वारदात में बड़े भाई ने छोटे भाई को गला घोंट कर मार दिया और पुलिस से बचने के लिये मृतक का शव खेत में तणी पर लटका दिया और खबर फैला दी कि छोटे भाई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन पुलिस ने कानूनी निगाहों से भांप लिया कि यह खुदकुशी नहीं बल्कि कत्ल का मामला है। जानकारी के अनुसार पुलिस को धीरदेसर चोटियान गांव के खेत में संदिग्ध अवस्था में एक शव मिला था। जिसे आत्महत्या बताया गया। बाद में इसी प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज करा दिया गया। धीरदेसर चोटियान के सहीराम चोटिया के खेत में कपड़े सुखाने की तणी के तार पर पेमाराम का शव बेल्ट से लटका मिला था। पुलिस ने शव को श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। लेकिन मौके पर जांच पड़ताल के दौरान तणी की ऊंचाई कम होने पर पुलिस ने भांप लिया कि मामला हत्या का है,लेकिन इसे दबाने के लिये खुदकुशी बताया जा रहा है। इसके बाद सीओ गोमाराम जाट व थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने घटना स्थल का मौका मुआयना और गहनता से जांच पड़ताल की, इसके बाद हत्या का मामला सामने आया। यहां खेत को काश्त पर लेने वाले ऊमाराम मेघवाल ने सोमवार देर रात को शराब के नशे में अपने छोटे भाई पेमाराम का गला घोंट कर हत्या कर दी थी। बाद में हत्या को आत्महत्या में बदलने का प्रयास करते हुए शव को तणी के सहारे लटकाया था। मामले में मृतक के बेटे पूनमचंद ने अपने ताऊ उमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार उमाराम मेघवाल ने गांव में सहीराम चोटिया का खेत काश्त पर ले रखा है एवं वह आदतन शराबी है। सोमवार को दिन में उसने शराब के नशे में जम कर उत्पात मचाया और अपने पूरे परिवार को कुएं पर बनी ढाणी से भगा दिया। रात करीब 8 बजे उमाराम के छोटे भाई पेमाराम ने उसे समझाने के लिए उसकी ढाणी पर गया। जहां पर आरोपी उमाराम ने अपने छोटे भाई पेमाराम का गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक की लाश को कपड़े टांगने वाले तार से लटका दी,उसके गले में बेल्ट से फंदा बना दिया और पुलिस के सामने कहानी रची गई कि उसने आत्महत्या कर ली। लेकिन मामले को पहली ही नजर में हत्या का भांप चुकी पुलिस ने उमाराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया और माफी मांगने लगा। बताया जाता है कि हत्या की इस वारदात को दबाने में परिवार के अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस वारदात से जुड़ी कई कडिय़ों को जोड़ रही है। शुरूआती दौर में पुलिस के सामने इस घटना को लेकर अवैध संबंधों की बात भी सामने आई थी।

