


बीकानेर। बीकानेर शहर में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है। आये दिन तीन से चार बाइक अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी हो रही है। पुलिस प्रशासन की इस नाकामी के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। आज भी शहर के तीन थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी के चार मामले सामने आए है। उदासर के वार्ड न.दो निवासी परिवादी कपिल सुथार ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल 25 मई को कोयला गली में भैरूंजी मंदिर के पास से कोई अज्ञात चोरी कर ले गया। वहीं, बंगलानगर निवासी परिवादी सुभाष धायल ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी मोटरसाइकिल विजय शॉपिंग मॉल के सामने से कोई अज्ञात चोरी कर ले गया।
