बीकानेर। प्रदेश के मुखिया एक दिन के बीकानेर आए इस दौरान पापड़ भुजिया व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम रखा गया था। एमएम ग्राउंड में सभा का आयोजन रखा गया।
कुर्सी रही खाली मजे की बात यह थी कि मुख्यमंत्री जी ने बीकानेर में तीन केबिनेट मंत्री बना रखे हैं लेकिन उनके कार्यक्रम में लगी कुर्सियां खाली पड़ी रही। एक ओर चुनाव ओर वहीं दूसरी ओर इस तरह खाली कुर्सियां सोचने का विषय है ये विरोध मंत्री जी का दिखाई दे रहा था कि लोग मुख्यमंत्री को सुनने तक नहीं आये इस साफ साफ दिखाई दे रहा है बीकानेर की जनता पश्चिम में नया चेहरा चाहती है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है अंदर की अंदर मुख्यमंत्री जी स्वयं भी बीकानेर पश्चिम सीट पर नया चेहरा उतारना चाहते हैं
खाली कुर्सियां देखकर डोटासरा मंच पर उखड़ गये ओर उन्होंने अपने भाषण में इशारों ही इशारों में मंत्रियों को नसीयत दे डाली।
मुख्यमंत्री की सभा में कुर्सियां रही खाली, खाली कुर्सियां देख उखड़ गये डोटासरा

