बीकानेर। मंगलवार को नोखा थाने में सीताराम पुत्र मुलाराम खटिक निवासी वार्ड नं 22 नोखा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की 25 सितंबर दोपहर के लगभग 12-01 बजे मैं खेत से घर जा रहा था जब मैं वाटर वक्र्स के पास, रायसर रोड, नोखा पहुँचा तो पूर्व तैयारी के साथ आसूसिंह पुत्र नाम नामालुम गोपालसिंह पुत्र नाम नामालुम विनोद कंवर पत्नी गोपालसिंह, रूपसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत निवासीगण नोखा ने मुझे रास्ते चलते को जबरदस्ती रोका, आसुसिंह के हाथ में तलवार व विनोद कंवर व रूपसिंह के हाथों में लाठिया थी, आपसी रंजिश के कारण सभी कहने लगे कि खटिकड़ा आज मिल गया हैं इसे जान से मार दो ऐसा कहकर उपरोक्त सभी ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर तलवार व लाठियों से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया जिससे मेरे डावे कान व जीवणे हाथ पर भंयकर चोटे आई व कान फट गया व खून आने लगा व कपडे खून से लथपथ हो गये, ऐसा दृष्य देखकर मैं घबरा गया, मैने जोर से मारे मारे का शोर किया तो शोर सुनकर बाबुलाल, ओमप्रकाश, प्रेमसिंह भागकर आये उन्होने बीच बचाव कर मुझे छुड़ाया फिर उपरोक्त व्यक्ति मौका पाकर वहां से भाग गये, आज से चार-पांच दिन पूर्व भी रूपसिंह ने मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि समय आने पर सबक सिखा कर रहूंगा।

