बीकानेर। पूगल क्षेत्र से बीकानेर आए एक व्यक्ति से दो बाइक सवार लिफ्ट देने के बहाने मोबाइल व रुपए चुरा ले गए।इस संबंध में पीडि़त पूगल निवासी ने भुट्टों का कुआं इलाका निवासी भैरूसिंह पुत्र अनोपसिंह राजपूत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह करीब 12.30 बजे सूरसागर के पास टैक्सी उतरा। तभी पीछे से दो युवक आए और पूछा कहां जाओगे। पीड़त ने बताया, तो कहाज् वह उधर ही जा रहे हैं, छोड़ देंगे। तब पीडि़त उनके साथ बाइक पर बैठ गया।पीडि़त ने बताया कि बाइक चलाने वाले ने हेलमेट लगा रखा था। आरोपियों ने उसे महिला मंडल स्कूल के पास मोड़ पर छोड़ दिया। परिवादी ने जब अपने कुर्ते के ऊपर की जेब संभाली, तो सात हजार रुपए, मोबाइल गायब था। आशंका है कि युवकों ने मोबाइल व रुपए चुरा लिए है।

