


बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में रविवार को वैल्डिंग करते करंट लगने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसे अचेत अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार आनंद रानीसर बास में वैल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां देररात को उसकी भी मौत हो गई।
