


पेट्रोल पम्प पर चोरों ने की सेंधमारी, कर लाखों रूपये उडाये
बीकानेर। नोखा क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने पूरी तरह से खौफ मचा रखा है। वे पुलिस को ठेंगा दिखाकर आए दिन कहीं न कहीं चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उनको पकड़ने में पूरी तरह नाकामयाब है। अभी तक चोर घरों व शराब ठेकों के ताले तोड़कर जेवरात व नगदी रुपए चोरी कर रहे थे। अब उन्होंने पेट्रोल पंपों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शहर में दुपहिया व चार पहिया वाहन चोरी होना तो आमबात सी हो गई है।
गत दिनों हुई चोरियों की पुलिस पर्दाफाश कर पाती, इससे पहले ही शनिवार रात चोर एक पेट्रोल पंप से तीन लाख 19 हजार रुपए चोरी और कर ले गए। चोर पुलिस की गश्त के बावजूद पेट्रोल पंप ऑफिस की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी व गल्ले का ताला तोड़कर नगदी पार कर ले गए। नोखा में बढ़ती चोरी की वारदातें रात्रि गश्त और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है।
शातिर चोर डीवीआर भी साथ ले गए
पेट्रोल पंप मालिक राधेश्याम पुत्र भगवानाराम बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका सुजानगढ़ रोड़ पर माडिया के पास मैसर्स प्रभूराम गोदारा पेट्रोलियम सर्विस के नाम से पेट्रोल पंप है।शनिवार रात्रि को करीब साढे़ बाहर बजे बाद अज्ञात चोर पेट्रोल पंप के पीछे की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी व गल्ले के ताले तोड़कर अंदर रखे तीन लाख 19 हजार 316 रुपए, जमा पर्ची बुक एवं सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़कर चोरी कर ले गए। पुलिस ने वारदात स्थल का मौका-मुआयना कर जानकारी ली। शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि पुलिस हाथ-पांव मारती रहे और उनकी पहचान ही ना हो पाए।
