


बीकानेर। सेरुणा पुलिस थाने में मारपीट के परस्पर मामले दर्ज हुए हैं। पूनरासर गांव निवासी रामचंद्र पुत्र भीयांराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके चाचा का बेटा भाई जगदीश शनिवार रात मेले से लौट रहा था। तभी अशोक, राजूराम, अमराराम, श्रवण, कानाराम, रमेश, रूपराम, शारदा, संतोष, सोमा, प्रियंका, केसर, पेमा सहित चार-पांच अन्य ने उसके साथ गाली गलौच की तथा उसके पीछे आकर घर में पत्थर बरसाने लगे। आरोपी एकराय होकर घर में घुसे और मारपीट करते हुए जेब से 30 हजार रुपए व सोने को चैन गले से तोड़ कर ले गए। वहीं दूसरे पक्ष के भंवराराम पुत्र मालाराम जाट ने पुलिस को बताया कि गत 22 सितंबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे मेर भाई रमेश और अमराराम व उसकी पत्नी शारदा काका के घर राजूराम व अशोक को पहुंचाने जा रहे थे। तभी चंदूराम, रामचंद्र, किसन, श्रवणराम, भागुराम, कोडाराम, जगदीश, हरिराम तारूराम राजूराम ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। रामचंद्र ने पिस्तौल से गोली चलाई व मारपीट कर चोटिल कर दिया। तलवार से शारदा देवी की अंगुली काट दी। परिवादी ने मामला दर्ज करवाया।
