बीकानेर। बाइक रुकवाकर मारपीट करने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में सुपरवाईजर बरसिंहसर थर्मल पावर के मोहित भास्कर ने हड़मानाराम पुत्र टोडररा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना स्वरूपदेसर पलाना सडक़ चौराहे पर 22 सितम्बर की शाम को करीब साढ़े पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने उसका रास्ता रोककर जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। प्रार्थी के अनुसार आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जेब से पैसे निकाल लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके कपड़े फाड़े और मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

