बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में हुआ हादसा सडक़ किनारे खड़े मां-बेटे को एक बोलेरो कैंपर गाडी द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। यह हादसा बज्जू से गौड़ जाने वाली रोड पर बीजेएम माईनर के पास हुआ। हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के पैर फ्रैक्चर है। इस संबंध में फुलासर बड़ा निवासी हरदास राम ने बोलेरो गाडी आरजे 21 जीडी 2361 के चालक के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि बज्जू माईनर से अनुमानित 40 मीटर पहले सडक़ किनारे अपनी बाइक के साथ उसका पुत्र अशोक व पत्नी परमा खड़े थे। तभी अचानक बज्जू की तरफ से तेज रफ्तार से लहराती हुई एक बोलेरो गाड़ी आई और उसके पुत्र व पत्नी सहित बाईक को चपेट में लेते हुए आगे निकल गई। जिससे उसके बेटे व पत्नी को गंभीर चोटें लगी। दोनों के पैरों की हड्डी टूट गई। परिवादी की रिपोर्ट बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।

