बीकानेर। मंदिर परिसर में बने कमरे में व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास की है। जहां पर ठाकुर जी के मंदिर में बनी धर्मशाला के एक कमरे में बसंत कुमार पुत्र निरंजन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों मेंं अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंदिर में पुजारी था।

