बीकानेर। देशनोक पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के विशेष अभियान में एक कार में एक लाख रुपए एवं गाड़ी जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि मंगलवार को भारतमाला सड़क पर नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान हैड कांस्टेबल नथाराम ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान जोधपुर की तरफ से आ रही बिना नंबर की एक कार रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक ने भगाने का प्रयास किया। कार को रुकवा कर काबली धोरीमना बाड़मेर निवासी अजय कुमार बिश्नोई एवं नारायणपुरा करडा जालौर निवासी नरेंद्र कुमार बिश्नोई की तलाशी ली। गाड़ी की तलाशी के दौरान डिक्की में नंबर प्लेट मिली व गाड़ी में 1 लाख 7 हजार 770 रुपए बरामद की। चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकदी परिवहन की आशंका पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नकदी एवं गाड़ी को जब्त किया।

