बीकानेर। घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट करने तथा सोने का फुलड़ा तोड़ ले जाने का मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस के मुताबिक उदासर निवासी बन्ने सिंह ने इसी गांव के भभूूताराम व उसके परिवार के लोगों पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने उसके घर में घुसकर पत्नी व बेटी के साथ मारपीट की तथा जाते-जाते सोने का फुलड़ा तोड़ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

