बीकानेर। आज के समय में किसी के जाने के बाद कम ही याद करते है क्योकि आज किसी को समय नहीं है लेकिन अपने पूर्वजों को याद करने के कई तरीके है जिससे हमे रोजाना ऐसे लगे की वो हमारे पास है उसी क्रम में स्व. मंजू देवी बोथरा जो अपने परिवार को छोडक़र चली गई लेकिन अपने परिवार के जहन में ऐसी बसी थी कि परिवाजन उससे दूर करना ही नहीं चाहते थे तो उनके पुत्रों व पति ने उनकी याद में एक जलमंदिर का निर्माण करवा दिया जिससे उनकी याद हमेशा दिलों में रहेगी। रविवार को अणचाबाई अस्पताल में स्व. मंजू देवी बोथरा की याद में धर्म पत्नी मदन लाल बोथरा व उनके पुत्र महावीर गौतम, उत्तम बोथरा ने एक जल मंदिर का निर्माण करवाया था जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद अबरार पंवार ने किया।
इस अवसर पर पंवार ने कहा – धन्य है वो परिवार जो अपने पूर्वजों की याद में ऐसे पुण्य के काम करते है। बोथरा परिवार ने अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को गर्मी में पीने के पानी के लिए जलमंदिर का निर्माण करवाया है जो बहुत बड़ा पुण्य है क्योकि जल सेवा सबसे बड़ी सेवा है किसी की प्यास को बुझाना ही धर्म का काम है। इस अवसर पर पुष्पा देवी बोथरा, डॉक्टर मुकेश जनागल, रामचन्द्र टाक सहित अस्पताल का स्टाफ व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

