


बीकानेर। नोखा कस्बे में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के तहतं शनिवार को एक किसान की जेब काटकर कोई शातिर जेबतराश 30 हजार रुपए निकाल ले गया। किसान मोठ बेचने के लिए नोखा आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधड़ा गांव निवासी रामकरण जो कि नोखा में मोठ बेचकर 30 हजार रुपए लाया था वह घंटाघर के समीप बारिश से फसल को बचाने हेतु बड़ा पॉलिथीन खरीद रहा था इसी दौरान किसान के पॉकेट से कोई अज्ञात व्यक्ति रुपए निकाल कर चपत हो गया। किसान ने जब पॉकेट में हाथ डाला तो उसके पॉकेट से रुपए गायब मिले। किसान हक्का-बक्का रह गया, उसने पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। नोखा में आए दिन चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है। चोर पुलिस से कई कदम आगे चल रहे है
