बीकानेर। कस्बे के चक 172 आरडी में तूफान से गिरे पेड़ के नीचे दो दुधारू गाय दब गई। जिससे दोनो पशुओं की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सायं को आये तूफान से किंकर का पेड़ गिर गया। जिससे 172 आरडी निवासी आमी खाँ की ढाणी में पेड़ के नीचे बंधी दो दुधारू गायों की दबने से मौत हो गई। महाजन नायब तहसीलदार मदनसिंह यादव के निर्देश पर हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का मौका मुआयना किया । पटवारी ने रिपोरर तैयार कर प्रशासन को भेजी है ।ग्रामीणों में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग प्रशासन से की है।

