बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके के रानी बाजार वांशिग लाइन के पास शुक्रवार को अचानक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिली कि एक युवक 40 वर्ष का जो कि रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटने से मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के जेब की तलाशी ली तो उसमें एक आधार कार्ड मिली जिस पर लिखा हड़मानाराम बिश्नोई। पुलिस पता लगा रही है युवक कहां का रहने वाला है।

