नोखा।नोखा में गुरुवार शाम को अचानक से मौसम ने करवट बदल ली। शाम से ही ठंडी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे बाजार और गलियों में जगह-जगह पानी भर गया है। गलियों में चल रहे सीवर लाइन कार्य व जल जीवन अभियान के तहत डाली जा रही पाइप लाइन के चलते आमजन को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।नोखा में गुरुवार रात करीब 11 बजे बारिश शुरू हुई। जो करीब 1 बजकर 25 मिनट तक चली। बारिश से नेशनल हाईवे, अंडर ब्रिज सहित निचली गलियों में भी पानी भर गया। घटटू सलूडिया सहित कई गांवों में जोरदार बरसात हुई है। इन गांवों में 10 से 12 आंगुल बरसात की सूचनाएं आ रही है। वहीं कई अन्य गांवों में अच्छी बारिश के समाचार है। किसान उत्साहित है और भादवे में मोती बरसने की बात कह रहें है। वही कई बारानी पक्की फसलों के खराब होने की भी संभावना जताई जा रही है। बारिश से तापमान में भी गिरावट आ गई है।

