बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लाख रुपए सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार। महाजन पुलिस ने की कार्यवाही। राजमार्ग पर अरजनसर कस्बे में पल्लू चौराहे पर हुई कार्यवाही।आरोपी के कब्जे से मिले 7 लाख 690 रुपए।घमुड़वाली निवासी कालूराम नायक के पास मिली राशि।
रुपयों के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया आरोपी। महाजन सीआई गणेश कुमार ने की कार्यवाही।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखों रूपये के साथ एक युवक को दबोचा

