बीकानेर। बीकानेर में लम्बे समय से चली आ रही वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महंगाई के दौर में जिस किसी की दुपहिया या फोर व्हीलर गाड़ी चोरी होती है। उनकी मनोदशा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ऐसी बात नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कार्रवाई करने के बावजूद वाहन चोरी का सिलसिला नहीं थम पा रहा है। जिसका खमियजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।बीकानेर में एक बार फिर तीन मोटर साइकिलें चोरी हो गई। इनमें से दो मोटर साइकिलें पीबीएम अस्पताल से चोरी हुई है। उदयरामसर निवासी श्रवण कुमार की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसने 9 सितम्बर को अपनी मोटर साइकिल को पीबीएम अस्पताल में खड़ी की थी। जिसको अज्ञात चुरा ले गया। दूसरी ओर भगवानपुरा बस्ती निवासी निरंजन नाथ ने बताया कि उसकी मोटर साइकिल 13 सितम्बर को पीबीएम परिसर से अज्ञात चुरा ले गया। उधर पलाना भादाणी बास निवासी बजरंगलाल ने देशनोक थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 30 अगस्त को उसकी मोटर साइकिल पलाना गांव के बस स्टैण्ड से अज्ञात चुरा ले गया।

