


बीकानेर। जमीन के विवाद को लेकर दो परिवारों के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की ओर से मुक्ताप्रसाद नगर थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं। एक मामला बंगलानगर निवासी नवल किशोर पुत्र रतनलाल पुरोहित ने दर्ज कराया है। उसने बताया कि 11 सितंबर की शाम करीब पौने पांच बजे पूनमचंद, मनोज कुमार, गजानंद, आशी, मूली देवी, कल्पना देवी, सीया आदि एक राय होकर आए। आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और लाठी-सरियों से मारपीट की। आरोपियों ने भूखंड पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। वहीं दूसरा मामला सीमा पत्नी पूनमचंद पुरोहित ने दर्ज कराया है। उसने बताया कि आरोपी रतनलाल, श्यामा देवी, महेश कुमार, दारासिंह सहित सात-आठ लोग भूखंड पर कब्जा करने की नीयत से एकराय होकर सोमवार सुबह जानलेवा हमला करने आए। आरोपियों ने बाड़े में बंधी गायों, बछड़ों को खोल दिया।
