


बीकानेर। खेत में काम करने के लिए आए व्यक्ति द्वारा बच्ची को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में विजयनगर निवासी पप्पूराम ने छीला कश्मीर के रहने वाले खेताराम पुत्र नारायण सिंह सोढ़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 सितम्बर को छिला कश्मीर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी करीब पांच वर्ष पूर्व खेत में काम करने के लिए। जिस समय आरोपी प्रार्थी के पास काम करने के लिए आया तो उसका चाल चलन अच्छा नहीं था। प्रार्थी ने बताया आरोपी ने उसकी पत्नी और नाबालिग बच्ची पर जादू टोणा कर अपने वश में कर लिया। प्रार्थी ने अनुसार आरोपी ने इसके बाद उसकी बेटी के साथ गलत कार्य किया और एकराय होकर उसकी बेटी को जान से मार दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
